दो दंपति को किया विदा

गोड्डा : नगर थाना परिसर स्थित महिला कोषांग की बैठक रविवार को हुई. इसमें 17 मामले की सुनवाई की गयी, जिसमें आपसी सुलह पर दो दंपति को बिदाई दी गयी. सदस्यों ने बताया कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जोगाडीह गांव के मंटू यादव व देवदाड़ थाना क्षेत्र के कदवा गांव की पताली देवी तथा मुफस्सिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 9, 2013 12:51 AM

गोड्डा : नगर थाना परिसर स्थित महिला कोषांग की बैठक रविवार को हुई. इसमें 17 मामले की सुनवाई की गयी, जिसमें आपसी सुलह पर दो दंपति को बिदाई दी गयी.

सदस्यों ने बताया कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जोगाडीह गांव के मंटू यादव देवदाड़ थाना क्षेत्र के कदवा गांव की पताली देवी तथा मुफस्सिल थाना के मखनी गांव के वीरेंद्र साह दुधिया पहाड़ी गांव की मीना देवी के बीच चल रहे विवाद का निबटारा किया गया. दोनों का प्रताड़ना से जुड़ा था.

पहले मामले में शराब पी कर पत्नी की मारपीट करने और दूसरे मामले में मारपीट कर प्रताड़ित होने का आरोप था. वहीं, गोरखपुर की मेराजून बीवी, काला डुमरिया के जमशेद अंसारी, कुसबिल्ला की लबरी बीवी, दुधिया पहाड़ी के बीणा देवी, मखनी के बीरेन साह, रघुनाथपुर की लक्ष्मी देवी, मानगढ़ के धर्मेद्र साह, मनोहरपुर के सुबोध साह, वरनाटोला की प्रियंका देवी, पथलचट्टी की अनिता देवी, मखनी के वीरेंद्र यादव, पैरडीह के शाह आलम, जमनी पहाड़पुर की सबीना बीवी, इजराइल अंसारी, बाघमारा की नसीमा खातून आदि के मामले की सुनवाई हुई. मौके पर कोषांग सचिव परीखन दास, अधिवक्ता जीया तारा, मुजीब आलम, खुर्शीद चौधरी, जयप्रकाश यादव, मो जीयाउद्दीन, मो सज्जाद, मो नइम आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version