ओके :: भागवत कथा का आयोजन

तसवीर:19 प्रवचन करते, 20 उपस्थित श्रद्धालुप्रतिनिधि,ठाकुरगंगटीमां पार्वती की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा पर प्रखंड के चांदा गांव में भागवत कथा का आयोजन किया गया. जगन्नाथपुरी से आये प्रकाश जी महाराज ने मां की प्राण प्रतिष्ठा की. उन्होंने कहा कि भागवत कथा से मोक्ष की प्राप्ति होती है. श्रद्धालु सच्चे मार्ग का अनुसरण भागवत पाठ से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2015 10:05 PM

तसवीर:19 प्रवचन करते, 20 उपस्थित श्रद्धालुप्रतिनिधि,ठाकुरगंगटीमां पार्वती की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा पर प्रखंड के चांदा गांव में भागवत कथा का आयोजन किया गया. जगन्नाथपुरी से आये प्रकाश जी महाराज ने मां की प्राण प्रतिष्ठा की. उन्होंने कहा कि भागवत कथा से मोक्ष की प्राप्ति होती है. श्रद्धालु सच्चे मार्ग का अनुसरण भागवत पाठ से ही कर सकते हैं. भागवत कथा में भगवान को नजदीक से आत्मसात किये जाने की प्रेरणा रहती है. वहीं भागलपुर से आयी संगीता सुमन भारती ने भी रामकथा किया. कार्यक्रम के सफल बनाने में समिति के कौशल किशोर ठाकुर, अवधेश ठाकुर आदि जुटे हैं.

Next Article

Exit mobile version