महिला पर गरम तेल छिड़का, झुलसी

गोड्डा : नगर थाना क्षेत्र के गुलजारबाग मुहल्ले में शराबी पति कैलाश पंडित व ससुरालवालों ने विवाहिता फुलकुमारी को गरम तेल छिड़क कर जलाने का प्रयास किया. इस घटना में महिला बुरी तरह झुलस गयी. पीड़ित महिला ने इस संबंध में नगर थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. दिये गये आवेदन में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2015 9:00 AM
गोड्डा : नगर थाना क्षेत्र के गुलजारबाग मुहल्ले में शराबी पति कैलाश पंडित व ससुरालवालों ने विवाहिता फुलकुमारी को गरम तेल छिड़क कर जलाने का प्रयास किया. इस घटना में महिला बुरी तरह झुलस गयी.
पीड़ित महिला ने इस संबंध में नगर थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. दिये गये आवेदन में पीड़िता ने बताया है कि पति कैलाश पंडित, ननद आरती कुमारी, कंचन कुमारी द्वारा दहेज की मांग को लेकर जान मारने का प्रयास किया गया.
पीड़िता फुल कुमारी ने बताया कि शादी के समय ससुराल पक्ष को दहेज के रूप मे नकदी सहित जेवरात आदि प्रदान किया गया था. इसके बावजूद ससुराल के लोगों द्वारा बार-बार 50 हजार रुपये नकद सहित जेवरात की मांग की जा रही थी. इंकार किये जाने पर नशे में धुत पति ने बुरी तरह पीटा. विरोध करने पर नामित ननदो ने भी विवाहिता को गरम तेल छिड़क कर जलाने का प्रयास किया गया. सूचना मिलने पर स्थानीय लोगों ने विवाहिता को किसी तरह बचाया. विवाहिता का आवेदन लेकर पुलिस मामले के जांच कर रही है. एसआइ मनोहर करमाली ने बताया कि आवेदन प्राप्त मिला है जांच की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version