विवाहिता को जलाने का प्रयास, गंभीर
गोड्डा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मखनी पंचायत अंतर्गत ससुराल में महिला प्रताड़ना का मामला प्रकाश में आया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, मजडीहा गांव में बुधवार की रात सुमंति देवी (35) को केरोसिन छिड़क कर आग के हवाले कर दिया गया. घटना में महिला करीब 50 प्रतिशत झुलस गयी. घटना की जानकारी गांव के […]
गोड्डा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मखनी पंचायत अंतर्गत ससुराल में महिला प्रताड़ना का मामला प्रकाश में आया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, मजडीहा गांव में बुधवार की रात सुमंति देवी (35) को केरोसिन छिड़क कर आग के हवाले कर दिया गया. घटना में महिला करीब 50 प्रतिशत झुलस गयी.
घटना की जानकारी गांव के चिकित्सक द्वारा सरैयाहाट प्रखंड के रमनिया गांव निवासी महिला के पिता बुद्धु दास को दी गयी. पिता बुद्धु दास द्वारा मजडीहा गांव से झुलसी महिला को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भरती कराया गया.