ओके…. दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो घायल, एक रेफर
प्रतिनिधि,महगामामहगामा में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो लोग घायल हो गये. घायलों का प्राथमिक इलाज महगामा रेफरल अस्पताल में करने के बाद एक को रेफर कर दिया गया. पहली घटना महादेव बथान के पास घटी, जिसमें महादेव बथान निवासी (45 वर्षीय) नुनू किस्कू घायल हो गया. ग्रामीणों ने आनन फानन में उसे अस्पताल में […]
प्रतिनिधि,महगामामहगामा में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो लोग घायल हो गये. घायलों का प्राथमिक इलाज महगामा रेफरल अस्पताल में करने के बाद एक को रेफर कर दिया गया. पहली घटना महादेव बथान के पास घटी, जिसमें महादेव बथान निवासी (45 वर्षीय) नुनू किस्कू घायल हो गया. ग्रामीणों ने आनन फानन में उसे अस्पताल में भरती कराया. वहीं केंचुका चौक पर दिग्धी निवासी श्याम नंदन मंडल ऑटो से गिर कर घायल हो गये. नंदन मंडल महगामा से दिग्धी ऑटो से जा रहे थे. इस बीच ऑटो अनियंत्रित होने से गिर गये. श्यामनंदन को सिर में गंभीर चोट आयी है. प्राथमिक इलाज के बाद भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया गया. …………..तसवीर: 14 घायल महादेवबथान निवासी नुनू किस्कू की