जिले के नौ केंद्रों पर 4283 बच्चों ने दी जेएनवी की प्रवेश परीक्षा
गोड्डा के नौ केंद्रों पर 4283 बच्चों ने दी जेएनवी की प्रवेश परीक्षा
महागामा. पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय ललमटिया में कक्षा छह के लिए चयन प्रवेश परीक्षा 2025 शांतिपूर्वक आयोजित हुई. परीक्षा महागामा के विभिन्न केंद्रों मिडिल स्कूल, जयनारायण प्लस टू विद्यालय और इंटर कॉलेज में आयोजित की गयी. प्राचार्य प्रेम कुमार मिश्रा ने बताया कि जिले के 9 परीक्षा केंद्रों पर कुल 4283 परीक्षार्थी शामिल हुए, जो 68.4% उपस्थिति दर्शाते हैं. यह आंकड़ा पिछले वर्ष से 18% अधिक है. परीक्षा कदाचार मुक्त माहौल में संपन्न हुई, जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी के प्रयास, जन जागरूकता अभियान, और शिक्षकों व अभिभावकों का सहयोग शामिल रहा. परीक्षा केंद्रों पर जिला प्रशासन द्वारा दंडाधिकारी और पुलिस बल तैनात किये गये थे. सभी परीक्षार्थियों की जांच के बाद प्रवेश दिया गया. एसडीओ और बीडीओ ने केंद्रों का निरीक्षण किया. केंद्रों पर केंद्र-स्तरीय पर्यवेक्षक नियुक्त किये गये थे और वीक्षकों का कमरा आवंटन लॉटरी के माध्यम से हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है