ओके::आपसी विवाद में पत्नी ने जहर खा कर खुदकुशी की कोशिश की

–हालत गंभीर, भागलपुर रेफर प्रतिनिधि, हनवाराहनवारा थाना क्षेत्र के हीरकरहरिया गांव में शनिवार को एक विवाहिता ने आपसी विवाद में गुस्से में आ कर जहर खा कर खुदकुशी करने की कोशिश की. जानकारी होने पर पति हाबिद अंसारी समीना को महगामा के अस्पताल ले गये. जहां विवाहिता की हालत गंभीर देख चिकित्सक ने भागलपुर के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2015 10:05 PM

–हालत गंभीर, भागलपुर रेफर प्रतिनिधि, हनवाराहनवारा थाना क्षेत्र के हीरकरहरिया गांव में शनिवार को एक विवाहिता ने आपसी विवाद में गुस्से में आ कर जहर खा कर खुदकुशी करने की कोशिश की. जानकारी होने पर पति हाबिद अंसारी समीना को महगामा के अस्पताल ले गये. जहां विवाहिता की हालत गंभीर देख चिकित्सक ने भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया. वर्तमान में महिला की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. हनवारा थाना पुलिस को जानकारी मिलने पर विवाहिता को देखने अस्पताल पहंुची. लेकिन विवाहिता की हालत अत्यंत खराब थी. इसलिए बातचीत नहीं हो सकी. जानकारी के अनुसार पति व पत्नी के बीच विवाद चल रहा था.शादी के दो वर्ष बाद तक दोनों को कोई संतान नहीं था. इसी बात को लेकर दोनों में अनबन चल रही थी. इस बाबत हनवारा थाना प्रभारी उपेंद्र रजक ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है. इलाज के बाद विवाहिता का बयान लिया जायेगा.