ओके ::: महारुद्र यज्ञ में पहुंचे श्रद्धालु

तसवीर : 20 उपस्थित भीड़पथरगामा . प्रखंड के सोनारचक गांव के सापिन नदी तट पर श्री श्री 1008 शिव महारुद्र यज्ञ के अवसर पर श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया गया. इसमें कथा वाचक संजीव जी शास्त्री महाराज ने कहा कि भागवत कथा श्रवन मात्र से ही मानव जीवन की समस्याओं का समाधान हो जाता है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2015 11:05 PM

तसवीर : 20 उपस्थित भीड़पथरगामा . प्रखंड के सोनारचक गांव के सापिन नदी तट पर श्री श्री 1008 शिव महारुद्र यज्ञ के अवसर पर श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया गया. इसमें कथा वाचक संजीव जी शास्त्री महाराज ने कहा कि भागवत कथा श्रवन मात्र से ही मानव जीवन की समस्याओं का समाधान हो जाता है. इस अवसर पर पवन शास्त्री, आकाश शास्त्री, रामजी शास्त्री आदि थे.