ुदेवघर घटना को लेकर आपात बैठक कर पत्रकारों ने निंदा प्रस्ताव पारित किया
आज सौंपेगे उपायुक्त को ज्ञापनतसवीर:27 मे बैठे पत्रकारसंवाददाता, गोड्डास्थानीय शहीद स्तंभ परिसर में शनिवार को जिले के पत्रकारों ने आपात बैठक की. इसकी अध्यक्षता स्वतंत्र पत्रकार प्रवीण तिवारी ने की. इस दौरान जुटे पत्रकारों ने देवघर की घटना पर रोष व्यक्त करते हुए कड़ी निंदा की. पत्रकारों ने एक स्वर मे कहा कि देवघर के […]
आज सौंपेगे उपायुक्त को ज्ञापनतसवीर:27 मे बैठे पत्रकारसंवाददाता, गोड्डास्थानीय शहीद स्तंभ परिसर में शनिवार को जिले के पत्रकारों ने आपात बैठक की. इसकी अध्यक्षता स्वतंत्र पत्रकार प्रवीण तिवारी ने की. इस दौरान जुटे पत्रकारों ने देवघर की घटना पर रोष व्यक्त करते हुए कड़ी निंदा की. पत्रकारों ने एक स्वर मे कहा कि देवघर के एसडीओ जय ज्योति सामंता ने एक पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार कर लोकतंत्र को अपमानित करने का काम किया है. मीडिया कर्मियों ने इसकी घोर निंदा करते हुए कहा कि एसडीओ के इस मनमानी से गोड्डा के मीडिया कर्मियों में काफी आक्रोश है. मीडियाकर्मियों ने इस बात पर जोर दिया है कि एक पदाधिकारी को अपने पद का दुरुपयोग नहीं करना चाहिए. बैठक में लिए गये निर्णय की प्रति के साथ निंदा प्रस्ताव पारित किया गया. पत्रकारों के निर्णय लिया कि घटना को लेकर रविवार को उपायुक्त को ज्ञापन सौंपेगे. डीसी से मिल कर एसडीओ के खिलाफ मुख्यमंत्री से आवश्यक कार्रवाई की मांग करेंगे. इस दौरान निरभ किशोर, अजीत सिंह, पंचम झा, दिवाकर तिवारी, अभिजीत तन्मय, विनय वत्स, नवीन कुमार झा, दशरथ महतो, सामाजिक कार्यकर्ता बबलू झा आदि मौजूद थे.