ओके::मेहरमा में तरबूज की बिक्री जोरों पर
तस्वीर: 13 तरबूज से सजी दुकानमेहरमा. प्रखंड में ऊमस भरी गरमी से लोग परेशान हैं. गरमी से राहत पाने के लिए इन दिनों बाजारों में तरबूज की खूब बिक्री हो रही है. प्रखंड के मेहरमा, बलबड्डा व डोय के बाजार इन दिनों लाल-लाल तरबूज से पटे पड़े हैं. वहीं खीरा, ककड़ी व नींबू की भी […]
तस्वीर: 13 तरबूज से सजी दुकानमेहरमा. प्रखंड में ऊमस भरी गरमी से लोग परेशान हैं. गरमी से राहत पाने के लिए इन दिनों बाजारों में तरबूज की खूब बिक्री हो रही है. प्रखंड के मेहरमा, बलबड्डा व डोय के बाजार इन दिनों लाल-लाल तरबूज से पटे पड़े हैं. वहीं खीरा, ककड़ी व नींबू की भी बिक्री बढ़ी है. गरमी से राहत पाने के लिए लोग अपने-अपने घरों से निकल कर खुली जगह पर या पेड़ के नीचे शरण लेने को विवश हैं.