ओके::संुदरपहाड़ी रोड पर बरात गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, हताहत नहीं
तस्वीर: 32 दुर्घटना ग्रस्त वाहन को देखती भीड़संुदरपहाड़ी. संुदरपहाड़ी पाकुड़ मुख्य मार्ग रामपुर पुल के पास रविवार सुबह टाटा विक्टा दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. हालांकि दुर्घटना में जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुबह करीब 6:30 बजे गोड्डा से पाकुड़ की ओर जा रही बरात गाड़ी टाटा विक्टा सुंदरपहाड़ी से आगे रामपुर पुल […]
तस्वीर: 32 दुर्घटना ग्रस्त वाहन को देखती भीड़संुदरपहाड़ी. संुदरपहाड़ी पाकुड़ मुख्य मार्ग रामपुर पुल के पास रविवार सुबह टाटा विक्टा दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. हालांकि दुर्घटना में जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुबह करीब 6:30 बजे गोड्डा से पाकुड़ की ओर जा रही बरात गाड़ी टाटा विक्टा सुंदरपहाड़ी से आगे रामपुर पुल के पास मोड़ पर खाई में उतर गयी. दुर्घटना में वाहन को हल्की क्षति हुई है.