ओके….. टीकाकरण कार्य में जुटे स्वास्थ्य कर्मी
नगर प्रतिनिधि,गोड्डासदर प्रखंड क्षेत्र के सरौनी पीएचसी अंतर्गत सेशन साइट में मिशन इंद्रधनुष के तहत बच्चों को टीका लगाने का कार्य किया जा रहा है. चिकित्सा प्रभारी डॉ मनोज हांसदा ने बताया कि टीकाकरण स्थल पर क्षेत्र की सहिया साथी द्वारा बच्चों को टीका लगाने का कार्य किया जा रहा है. कार्यक्रम के तहत शत […]
नगर प्रतिनिधि,गोड्डासदर प्रखंड क्षेत्र के सरौनी पीएचसी अंतर्गत सेशन साइट में मिशन इंद्रधनुष के तहत बच्चों को टीका लगाने का कार्य किया जा रहा है. चिकित्सा प्रभारी डॉ मनोज हांसदा ने बताया कि टीकाकरण स्थल पर क्षेत्र की सहिया साथी द्वारा बच्चों को टीका लगाने का कार्य किया जा रहा है. कार्यक्रम के तहत शत प्रतिशत बच्चों को टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है. इसके अलावा टीकाकरण कार्य गांव स्तर पर बने न्यू सेशन साइट में भी किया जा रहा है. सदर प्रखंड के पर्यवेक्षक सह बीटीटी मो अनजार अहमद ने सभी सेशन साइटों का निरीक्षण किया. श्री अहमद ने बताया कि पूर्व की अपेक्षा इस बार के मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम में अभिभावक ों का सहयोग मिल रहा है. 14 तक चलेगा टीकाकरण कार्यडॉ हांसदा ने बताया कि मिशन इंद्रधनुष द्वितीय चक्र के कार्यक्रम में 14 मई तक बच्चों का टीक ाकरण कार्य किया जायेगा. इस दौरान सहिया साथी सीमा कुमारी, एएनएम सरिता कुमारी, रिंकू कुमारी, राज लक्ष्मी, पूनम देवी, अरुणा देवी, मनीषा कुमारी, आदि उपस्थित थे…………..तस्वीर: 03 टीकाकरण कार्य करती एएनएम साथ में सहिया साथी