बाइक से गिर कर महिला घायल
प्रतिनिधि, महगामामहगामा थाना क्षेत्र के महादेवबथान के समीप मुख्य मार्ग पर बाइक से गिर कर 30 वर्षीय साइना बीबी गंभीर रूप से घायल हो गयी. महिला खटनई से दिग्धी जा रही थी. बाइक खुद उनके पति चला रहे थे. इसी बीच बाइक अनियंत्रित हो गयी. इस घटना में महिला को सिर में चोट आयी है. […]
प्रतिनिधि, महगामामहगामा थाना क्षेत्र के महादेवबथान के समीप मुख्य मार्ग पर बाइक से गिर कर 30 वर्षीय साइना बीबी गंभीर रूप से घायल हो गयी. महिला खटनई से दिग्धी जा रही थी. बाइक खुद उनके पति चला रहे थे. इसी बीच बाइक अनियंत्रित हो गयी. इस घटना में महिला को सिर में चोट आयी है. महिला को इलाज कि लिए महगामा रेफरल अस्पताल में भरती कराया गया है.