ुओके::इंटक नेता 15 से करेंगे इसीएल गेट के समक्ष धरना प्रदर्शन
-खदान क्षेत्र में तीन मजदूरों की मौत के मामले में इसीएल पर लगाया पल्ला झाड़ने का आरोप-इसीएल प्रबंधन व इंटक नेताओं की वार्ता विफल प्रतिनिधि, बोआरीजोरखदान क्षेत्र में तीन मजदूरों की मौत के मामले में इसीएल ने पल्ला झाड़ लिया है. इससे नाराज इंटक नेतओं ने आंदोलन करने का मूड बना लिया है. इंटक अध्यक्ष […]
-खदान क्षेत्र में तीन मजदूरों की मौत के मामले में इसीएल पर लगाया पल्ला झाड़ने का आरोप-इसीएल प्रबंधन व इंटक नेताओं की वार्ता विफल प्रतिनिधि, बोआरीजोरखदान क्षेत्र में तीन मजदूरों की मौत के मामले में इसीएल ने पल्ला झाड़ लिया है. इससे नाराज इंटक नेतओं ने आंदोलन करने का मूड बना लिया है. इंटक अध्यक्ष सूर्यनारायण हांसदा ने बताया कि सोमवार की देर शाम इसीएल प्रबंधन से देर तक वार्ता कर मजदूरों की मौत के मामले में उचित कार्रवाई करने की मांग की गयी. लेकिन इसीएल प्रबंधन ने मजदूरों के मौत के मामले से पूरी तरह पल्ला झाड़ लिया. मामले को लेकर इंटक नेता चुप नहीं बैठेंगे. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि इंटक द्वारा इसीएल मुख्य गेट के समक्ष 15 मई से अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन किया जायेगा. इस दौरान जिप सदस्य नीलमणि मुर्मू, जे भोक्ता, प्रमोद हांसदा, अर्जुन ठाकुर, अनवर आलम, अशफाक आलम, श्याम सुंदर पंडित, ललित लोहार, अशोक कुमार शर्मा आदि उपस्थित थे.