ओके::54 घंटे बाद आयी बिजली रानी
-उपभोक्ताओं ने ली राहत की सांस-33 केवी लाइन में खराबी आने के बाद दो दिन से बंद थी विद्युत आपूर्ति तसवीर: 06 बिजली विभाग की, 07 सब स्टेशन कीप्रतिनिधि, गोड्डा आखिरकार 54 घंटे के बाद जिले में विद्युत व्यवस्था सुचारु रूप से बहाल हो सकी. बिजली आने से लोगों ने राहत की सांस ली. जिला […]
-उपभोक्ताओं ने ली राहत की सांस-33 केवी लाइन में खराबी आने के बाद दो दिन से बंद थी विद्युत आपूर्ति तसवीर: 06 बिजली विभाग की, 07 सब स्टेशन कीप्रतिनिधि, गोड्डा आखिरकार 54 घंटे के बाद जिले में विद्युत व्यवस्था सुचारु रूप से बहाल हो सकी. बिजली आने से लोगों ने राहत की सांस ली. जिला मुख्यालय में दो दिनों तक जारी विद्युत संकट से शहरवासियों का हाल बुरा रहा. लगातार दो दिनों तक गोड्डा, महगामा के बीच 33 केवी का लाइन फेल रहा. जिसका खामियाजा शहरवासियों को भुगतना पड़ा. ऊपर से आंधी-तूफान के कारण 33 केवी लाइन में खराबी आ गयी थी. जिसको दुरुस्त करने में विभाग को दो दिन तक माथापच्ची करनी पड़ी. मंगलवार के शाम विद्युत आपूर्ति बहाल हो सकी. नया ट्रांसफॉर्मर लगाने के बाद आंधी-तूफान के कारण 33 केवी लाइन में खराबी आ गयी थी. इस कारण विद्युत बहाल नहीं की जा सकी. अब खराबी को दुरुस्त कर लिया गया है. शहरवासियों को सुचारु रूप से आपूर्ति बहाल कर दी गयी है. -गोपाल प्रसाद, कार्यपालक अभियंता, विद्युत विभाग