प्रताड़ना से तंग आ कर पीडि़ता ने एसपी से न्याय की गुहार लगायी
पथरगामा : पथरगामा थाना क्षेत्र के चौरा गांव की मोसमात बीबी प्यारो ने आरक्षी अधीक्षक को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. एसपी को दिये आवेदन में पीडि़ता प्यारो ने बताया कि उसके पति मो फारू ख की दो वर्ष पूर्व दिल्ली में मौत हो गयी थी. पति के मौत होने के बाद ससुराल […]
पथरगामा : पथरगामा थाना क्षेत्र के चौरा गांव की मोसमात बीबी प्यारो ने आरक्षी अधीक्षक को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. एसपी को दिये आवेदन में पीडि़ता प्यारो ने बताया कि उसके पति मो फारू ख की दो वर्ष पूर्व दिल्ली में मौत हो गयी थी. पति के मौत होने के बाद ससुराल में सास, ससुर, ननद नंदोसी द्वारा उसे प्रताडि़त किया जाता था. मारपीट कर ससुराल से भगा दिया गया. उसे ढ़ाई वर्ष का बच्चा शाहनबाज भी है. ससुराल से भगा देने के बाद वह दर-दर की ठोकर खा रही है. एसपी से पीडि़ता ने न्याय की गुहार लगायी है.