गोड्डा जिले में कालाजार खोज पखवाड़ा के तहत जिले के विभिन्न प्रखंडों से सात नये कालाजार के रोगियों को चिह्नित किया गया है. जानकारी के अनुसार ठाकुरगंगटी के गोवर्धन महतो (35 वर्ष), ललमटिया के मो वाजिद अंसारी (12 वर्ष), मेहरमा के लोहचिन्ता गांव के पूरण राय (35 वर्ष), पोड़ैयाहाट के नवाडीह गांव के अनिल बास्की, मकरा गांव के अधिकलाल सोरेन (84 वर्ष) पथरगामा के घाट निस्तारा के मिस्त्री हेंब्रम (45 वर्ष) तथा सुंदरपहाड़ी प्रखंड के कुसुमघाटी गांव की रहने वाली संझली हांसदा (20 वर्ष) कालाजार की चपेट में है.
सभी कालाजार रोगियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. सदर अस्पताल के डॉ प्रदीप कुमार सिन्हा की देख-रेख में सातों रोगियों का नयी पद्धति से इलाज प्रारंभ क र दिया गया है. सदर अस्पताल द्वारा एम्बीजोन दवा उपलब्ध करा दी गयी है. दवा कीमती है. रोगी के वेट के हिसाब से डोज दिया जाता है. पूर्णत: इलाज के बाद रोगी को घर भेजा जाता है. -डॉ रामजी भगत, डीएमओ.