फ्लैग-बस चालक की लापरवाही से 70 वर्षीय वृद्ध का कुचला पैर

-सूचना पर पहुंची पुलिस लोगों को समझा बुझा कर शांत कराया-पुलिस ने बस को किया जब्त, चालक फरारप्रतिनिधि, महगामामहगामा के मोहनपुर चौक पर सुबह ललमटिया जाने के लिए बस पकड़ने के दौरान 70 वर्षीय वृद्ध मरांग सोरेन का दायां पैर कुचल गया. बस का पिछला पहिया वृद्ध के पैर पर चढ़ गया. चौक पर जुटे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2015 11:05 PM

-सूचना पर पहुंची पुलिस लोगों को समझा बुझा कर शांत कराया-पुलिस ने बस को किया जब्त, चालक फरारप्रतिनिधि, महगामामहगामा के मोहनपुर चौक पर सुबह ललमटिया जाने के लिए बस पकड़ने के दौरान 70 वर्षीय वृद्ध मरांग सोरेन का दायां पैर कुचल गया. बस का पिछला पहिया वृद्ध के पैर पर चढ़ गया. चौक पर जुटे लोगों ने वृद्ध को बस के नीचे से निकाला तथा महगामा रेफरल अस्पताल ले गये. जहां प्राथमिक उपचार के बाद वृद्ध को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया. फिलहाल वृद्ध की हालत सामान्य है.प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घायल मरांग हरकट्टा आया था. वापस अपने गांव ललमटिया के डकैता गांव जा रहा था. पीरपैंती जाने वाली बस पर चढ़ने के दौरान बस खुल गयी तथा वृद्ध अनियंत्रित होकर गिर गया. जिससे बस का पिछला पहिया उसके पैर पर चढ़ गया. घटना से आक्रोशित लोगों ने विरोध में महगामा-पीरपैंती मार्ग को घंटों जाम कर दिया. महगामा थाना की पुलिस को सूचना मिलने के बाद जाम स्थल पर जुटी भीड़ को समझा-बुझा कर शांत किया गया. आक्रोशित लोग बस चालक पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे. पुलिस ने भीड़ को शांत कराने के बाद बस को जब्त कर लिया है. हालांकि चालक घटनास्थल से फरार हो गया.

Next Article

Exit mobile version