जलमीनार से अब ग्रामीणों क ो पानी मिलेगा
प्रतिनिधि, पथरगामा पथरगामा के चिहारो पहाड़ के समीप बुधवार को जलमीनार का उदघाटन एसडीओ सोमर मांझी व कार्यपालक अभियंता अनिल प्रसाद गुप्ता ने किया. श्री मांझी व श्री गुप्ता ने संयुक्त रूप से बताया कि पांच स्टैंड पोस्ट में जलमीनार से पानी पहुंचाने का कार्य किया गया है. अब ग्रामीण जल एवं स्वच्छता समिति के […]
प्रतिनिधि, पथरगामा पथरगामा के चिहारो पहाड़ के समीप बुधवार को जलमीनार का उदघाटन एसडीओ सोमर मांझी व कार्यपालक अभियंता अनिल प्रसाद गुप्ता ने किया. श्री मांझी व श्री गुप्ता ने संयुक्त रूप से बताया कि पांच स्टैंड पोस्ट में जलमीनार से पानी पहुंचाने का कार्य किया गया है.
अब ग्रामीण जल एवं स्वच्छता समिति के अनुशंसा के आधार पर गृह जल संयोजन की प्रक्रिया प्रारंभ की जा रही है. बताया कि जलमीनार का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है. जलमीनार से कनेक्शन लेने वाले लाभुकों को 62 रुपये प्रतिमाह अदा करना होगा. जलमीनार की क्षमता एक लाख गैलन की है.