ओके ::: झारखंड आंदोलनकारी आज करेंगे दियाजोरी रेलवे लाइन जाम
महगामा . झारखंड आंदोलनकारी अपनी मांगों के समर्थन में शुक्रवार को राजमहल परियोजना के कोयला वाहक ट्रेन को रोकेंगे. झारखंड आंदोलनकारी मोरचा के प्रखंड सचिव मो खलील ने बताया कि आंदोलनकारियों को उचित सम्मान व पेंशन सरकार नहीं दे रही है. इसके विरोध में दियाजोरी रेलवे लाइन जाम कर सरकार को नींद से जगाने का […]
महगामा . झारखंड आंदोलनकारी अपनी मांगों के समर्थन में शुक्रवार को राजमहल परियोजना के कोयला वाहक ट्रेन को रोकेंगे. झारखंड आंदोलनकारी मोरचा के प्रखंड सचिव मो खलील ने बताया कि आंदोलनकारियों को उचित सम्मान व पेंशन सरकार नहीं दे रही है. इसके विरोध में दियाजोरी रेलवे लाइन जाम कर सरकार को नींद से जगाने का काम करेंगे.