ओके…. दो बाइक की टक्कर में दो घायल, रेफर
प्रतिनिधि, महगामाथाना क्षेत्र के महगामा पीरपैंती मुख्य मार्ग पर शुक्रवार की शाम दो बाइक की टक्कर में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल मो तनवीर आलम केंचुआ चौक की ओर से आ रहा था वहीं दूसरा बाइक सवार महगामा निवासी मुरारी मल्लिक वसुआ चौक की ओर जा रहा था. बाइक की टक्कर […]
प्रतिनिधि, महगामाथाना क्षेत्र के महगामा पीरपैंती मुख्य मार्ग पर शुक्रवार की शाम दो बाइक की टक्कर में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल मो तनवीर आलम केंचुआ चौक की ओर से आ रहा था वहीं दूसरा बाइक सवार महगामा निवासी मुरारी मल्लिक वसुआ चौक की ओर जा रहा था. बाइक की टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइक स्वार गंभीर रूप जख्मी हो गये. इस घटना में मुरारी मल्लिक को सिर पर चोट आयी है. वहीं दूसरी ओर मो तनवीर आलम की कंधे की हड्डी टूट गयी हैं. चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया है. पुलिस ने दोनों दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त कर लिया है.