ओके….. श्रीपुर बाजार में अखंड पाला संकीर्तन से माहौल हुआ भक्तिमय
प्रतिनिधि, बोआरीजोरप्रखंड के श्रीपुर बाजार के गोरमंडली में 72 घंटे का अखंड पाला संकीर्तन का आयोजन किया जा रहा है. छह कीर्तन मंडली द्वारा पाला संकीर्तन किया जा रहा है. रामधुनी रमाये जाने से क्षेत्र का माहौल भक्तिमय हो गया है. पाला कीर्तन के दौरान कीर्तन मंडलियों द्वारा हरे राम.. हरे कृष्ण.. हरे हरे जाप […]
प्रतिनिधि, बोआरीजोरप्रखंड के श्रीपुर बाजार के गोरमंडली में 72 घंटे का अखंड पाला संकीर्तन का आयोजन किया जा रहा है. छह कीर्तन मंडली द्वारा पाला संकीर्तन किया जा रहा है. रामधुनी रमाये जाने से क्षेत्र का माहौल भक्तिमय हो गया है. पाला कीर्तन के दौरान कीर्तन मंडलियों द्वारा हरे राम.. हरे कृष्ण.. हरे हरे जाप कर धूनी रमायी जा रही है. कृष्ण लीला के बारे में वर्णन किया जा रहा है. कीर्तन मंडली में बंगाल के सूर्यकांत गोस्वामी, कुमारी लक्ष्मी दास कंुडहीत, बासुदेव अधिकारी पश्चिम बंगाल, लाल मोहन तिवारी गोड्डा, योगेंद्र प्रसाद राय गोड्डा, श्रवण कुमार महतो गोड्डा शामिल हैं. आयोजन मंडली में शिवशंकर दास, अनित भगत, जयकांत मिश्र, दिलीप साह, हरे राम साह, लड्डू दास आदि शामिल हैं…………………तस्वीर: 16 पाला संकीर्तन में शामिल कीर्तन मंडली