युवाओं को भाजपा से जोड़ेंगे :राजीव

गोड्डा : युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में पार्टी से जोड़ने के संकल्प के साथ भाजपा जिला इकाई की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजीव मेहता ने की. उन्होंने बताया कि देश भर में नये मतदाताओं को पार्टी से जोड़ने की मुहिम में पार्टी जुट गयी है. पार्टी में युवाओं को जोड़ने के आह्वान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2013 4:08 AM

गोड्डा : युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में पार्टी से जोड़ने के संकल्प के साथ भाजपा जिला इकाई की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजीव मेहता ने की. उन्होंने बताया कि देश भर में नये मतदाताओं को पार्टी से जोड़ने की मुहिम में पार्टी जुट गयी है.

पार्टी में युवाओं को जोड़ने के आह्वान पर सभी प्रखंडों में सदस्यता प्रमुख एव सह प्रमुख को सदस्यता अभियान समिति का प्रभार सौंपा गया है. इसकी सफलता के लिए सभी प्रखंडों में कमेटी बना कर गति प्रदान करने का निर्णय लिया है. इसके लिए गोड्डा नगर का प्रभार राहुल जोशी राजेश भगत को, ग्रामीण क्षेत्र का भार राजीव सिंह अश्विनी मंडल को, पथरगामा में गणोश राय भुवेनश्वर दास को, बसंतराय में श्याम दास ब्रजेश मिश्र को दिया गया है.

वहीं महगामा में संतोष ठाकुर भैरव शुक्ला, मेहरमा में गणोश पोद्दार अंबुज मिश्र, ठाकुरगंग्टी में मिथिलेश महतो, राकेश रंजन तथा बोआरीजोर में राजेंद्र मरांडी शिवानंद गुप्ता को सदस्यता प्रमुख बनाया गया है. भाजयुमो के आनंद मोदी हरीश कुमार ने सदस्यता अभियान को बूथ स्तर तक ले जाने का संकल्प लिया. बैठक में अनिल भगत, रंजीत साह, नरसिंह भगत, शिवराम जायसवाल अजय पांडे आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version