फूलपाल, बनकाटी व कालचिती में पोस्टरबाजी
घाटशिला : घाटशिला थाना क्षेत्र के कई गांवों में 11-12 सितंबर की रात नक्सलियों ने वन विभाग के खिलाफ पोस्टरबाजी की. फूलपाल, बनकाटी और कालचिती पंचायत के विभिन्न गांवों में 11-12 सितंबर की रात नक्सलियों ने पोस्टर साटे. पोस्टरों में स्थानीय जनता पर धर–पकड़ करने की तमाम कार्रवाई का जोरदार विरोध करने की बात लिखी […]
घाटशिला : घाटशिला थाना क्षेत्र के कई गांवों में 11-12 सितंबर की रात नक्सलियों ने वन विभाग के खिलाफ पोस्टरबाजी की. फूलपाल, बनकाटी और कालचिती पंचायत के विभिन्न गांवों में 11-12 सितंबर की रात नक्सलियों ने पोस्टर साटे.
पोस्टरों में स्थानीय जनता पर धर–पकड़ करने की तमाम कार्रवाई का जोरदार विरोध करने की बात लिखी गयी है. बनकाटी मध्य विद्यालय की चहारदीवारी पर साटे गये पोस्टर में जल, जंगल और जमीन की रक्षा और इज्जत की आजादी की लड़ाई को फॉरेस्ट जुर्म के जरिये दबाया नहीं जा सकता है, लेकिन इस पोस्टर में निवेदक के रूप में भाकपा (माओवादी) अंकित नहीं है. सभी पोस्टर सफेद रंग के कागज पर लाल रंग की स्याही से लिखे गये हैं.