ओके::भटकी नील गाय दासुचकला गांव पहंुची
-नील गाय देखने उमड़ी ग्रामीणों की भीड़-वनपाल ने गाय को मुक्त करा बिहार के जंगल में छोड़ातस्वीर: 13 नील गाय को देखते ग्रामीणप्रतिनिधि, मेहरमासौरीचकला पंचायत के दासुचकला गांव में भटक कर पहुंची नील गाय को देखने ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार ललमटिया की ओर से नील गाय भटक कर […]
-नील गाय देखने उमड़ी ग्रामीणों की भीड़-वनपाल ने गाय को मुक्त करा बिहार के जंगल में छोड़ातस्वीर: 13 नील गाय को देखते ग्रामीणप्रतिनिधि, मेहरमासौरीचकला पंचायत के दासुचकला गांव में भटक कर पहुंची नील गाय को देखने ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार ललमटिया की ओर से नील गाय भटक कर गांव पहुंची थी. ग्रामीणों ने खदेड़ कर नील गाय को पकड़ लिया. दासुचकला गांव के पीपल वृक्ष में नील गाय को रस्सी से बांध कर रखा गया है. मुखिया प्रियंका देवी ने इसकी सूचना वनपाल, मेहरमा थाना प्रभारी व बीडीओ को दी. सूचना पर वनपाल एस रहमान पहुंचे और नील गाय को सुरक्षित बिहार ले गये. वनपाल श्री रहमान ने बताया कि बिहार में नील गाय की आबादी अधिक है. उसे बिहार में ही ले जाकर छोड़ दिया जायेगा.