ओके::तीन दिवसीय पाला संकीर्तन का समापन
तस्वीर: 16 पाला कीर्तन करतेबोआरीजोर. रविवार को बोआरीजोर प्रखंड के श्रीपुर गांव में तीन दिवसीय पाला कीर्तन का समापन हो गया. छह कीर्तन मंडली द्वारा पाला कीर्तन के दौरान कृष्ण लीला का बखान किया गया. इसके अलावा राम विवाह के बारे में भी चर्चा किया गया. श्रद्धालुओं ने पाला कीर्तन का खूब आनंद उठाया. इस […]
तस्वीर: 16 पाला कीर्तन करतेबोआरीजोर. रविवार को बोआरीजोर प्रखंड के श्रीपुर गांव में तीन दिवसीय पाला कीर्तन का समापन हो गया. छह कीर्तन मंडली द्वारा पाला कीर्तन के दौरान कृष्ण लीला का बखान किया गया. इसके अलावा राम विवाह के बारे में भी चर्चा किया गया. श्रद्धालुओं ने पाला कीर्तन का खूब आनंद उठाया. इस दौरान कुमारी रश्मि दास, वासुदेव अधिकारी, सूर्यकांत गोस्वामी, लाल मोहन तिवारी, योगेंद्र प्रसाद, श्रवण कुमार महतो आदि उपस्थित थे.