ओके::घरेलू विवाद में विवाहिता ने खाया कीटनाशक
-अस्पताल में चल रहा इलाज-फिलहाल विवाहिता खतरे से बाहर नगर प्रतिनिधि, गोड्डा सदर प्रखंड क्षेत्र के अमरपुर गांव में सोमवार की सुबह घरेलू विवाद में विवाहित पूनम देवी (20 वर्र्ष) ने कीटनाशक दवा खा लिया. इससे विवाहित की हालत बिगड़ गयी. पति महिलाल पंडित ने पत्नी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया. […]
-अस्पताल में चल रहा इलाज-फिलहाल विवाहिता खतरे से बाहर नगर प्रतिनिधि, गोड्डा सदर प्रखंड क्षेत्र के अमरपुर गांव में सोमवार की सुबह घरेलू विवाद में विवाहित पूनम देवी (20 वर्र्ष) ने कीटनाशक दवा खा लिया. इससे विवाहित की हालत बिगड़ गयी. पति महिलाल पंडित ने पत्नी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया. अस्पताल में विवाहित की मां भानू देवी ने बताया कि उसकी बेटी पूनम का मायका व ससुराल अमरपुर गांव में ही है. सोमवार को ससुराल किसी बात पर पती-पत्नी में बहस हो गयी. इसी बात से नाराज विवाहिता ने घर में रखा कीट नाशक खा लिया. जानकारी होने पर परिजनों ने विवाहित को अस्पताल में भरती कराया. जहां उसका इलाज चल रहा है. फिलहाल विवाहित खतरे से बाहर बतायी जाती है.