ओके::शहीदों की याद में बिलारी गांव में होगा सांस्कृतिक खोरठा कार्यक्रम
नगर प्रतिनिधि, गोड्डा सदर प्रखंड के बिलारी ग्राम के ठाकुर महतो टोला में शहीदों की याद में सांस्कृतिक खोरठा कार्यक्रम के आयोजन की तैयारी चल रही है. मार्क्सवादी संगठन समिति की ओर से 26 मई को शहीदों की याद में कार्यक्रम कराया जा रहा है. नेतृत्वकर्ता मासस के उमेश महतो व जिलाध्यक्ष डोमन महतो ने […]
नगर प्रतिनिधि, गोड्डा सदर प्रखंड के बिलारी ग्राम के ठाकुर महतो टोला में शहीदों की याद में सांस्कृतिक खोरठा कार्यक्रम के आयोजन की तैयारी चल रही है. मार्क्सवादी संगठन समिति की ओर से 26 मई को शहीदों की याद में कार्यक्रम कराया जा रहा है. नेतृत्वकर्ता मासस के उमेश महतो व जिलाध्यक्ष डोमन महतो ने बताया कि शहीद रघुनाथ महतो, शहीद निर्मल महतो, शहीद बिहारी महतो, शहीद शक्तिनाथ महतो, शहीद सूजन महतो, शहीद सुनील महतो, शहीद सुधीर महतो, कारगिल शहीद वीरेंद्र महतो की याद में सांस्कृतिक खोरठा कार्यक्रम में सुपर स्टार गौतम कुमार महतो व अन्य कलाकारों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जायेगी. सांस्कृतिक खोरठा कार्यक्रम की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है. समिति सदस्यों द्वारा कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए गांव-गांव में व महतो समुदाय में प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. बताया कि कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि निरसा के विधायक अनूप चटर्जी, सिंदरी के पूर्व विधायक आनंद महतो व मासस के केंद्रीय महासचिव हलधर महतो कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.