ओके::एएनएम व सहिया को दिये कई निर्देश
–परिवार नियोजन क ो लेकर लाभुकों को बंध्याकरण व नसबंदी कार्य के लिए जागरूक करने पर बलतस्वीर:14 बैठक में शामिल सहिया व एएनएमप्रतिनिधि, बोआरीजोरसोमवार को स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में एएनएम व सहिया की बैठक हुई. चिकित्सा प्रभारी डॉ जेसी निरंजन ने एएनएम व सहिया को दिशा-निर्देश दिया गया. डॉ निरंजन ने कहा कि शून्य […]
–परिवार नियोजन क ो लेकर लाभुकों को बंध्याकरण व नसबंदी कार्य के लिए जागरूक करने पर बलतस्वीर:14 बैठक में शामिल सहिया व एएनएमप्रतिनिधि, बोआरीजोरसोमवार को स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में एएनएम व सहिया की बैठक हुई. चिकित्सा प्रभारी डॉ जेसी निरंजन ने एएनएम व सहिया को दिशा-निर्देश दिया गया. डॉ निरंजन ने कहा कि शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों का ड्यू लिस्ट तैयार करें. बच्चों क ो इस माह विटामिन-ए की खुराक दी जानी है. परिवार नियोजन क ो लेकर सभी एएनएम व सहिया को लाभुकों को बंध्याकरण व नसबंदी कार्य के लिए जागरूक करने की बातों पर बल दिया गया. डॉ निरंजन ने कहा कि मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम के तहत छूटे बच्चों को तृतीय चरण में टीकाकरण करना है. इसके लिए छूटे बच्चों को चिह्नित करने का कार्य करें. इस दौरान मेरी मुर्मू, सुहागिनी हांसदा, रेखा देवी, अर्चना कुमारी, अंजू कुमारी, संगीता कुमारी, तालामय सोरेन आदि उपस्थित थे.