ओके::बेलारी गांव का अधेड़ डायरिया की चपेट में
-हालत गंभीर, सदर अस्पताल में भरतीतस्वीर : 01 अस्पताल में इलाजरतनगर प्रतिनिधि, गोड्डा सदर प्रखंड के बेलारी गांव निवासी राम प्रसाद दास (48 वर्ष) डायरिया की चपेट में है. जानकारी के अनुसार सोमवार की रात से उसे पांच-छह बार उल्टी व दस्त हुई. लगातार दस्त होने से उसकी हालत बिगड़ गयी. परिजनों ने मंगलवार सुबह […]
-हालत गंभीर, सदर अस्पताल में भरतीतस्वीर : 01 अस्पताल में इलाजरतनगर प्रतिनिधि, गोड्डा सदर प्रखंड के बेलारी गांव निवासी राम प्रसाद दास (48 वर्ष) डायरिया की चपेट में है. जानकारी के अनुसार सोमवार की रात से उसे पांच-छह बार उल्टी व दस्त हुई. लगातार दस्त होने से उसकी हालत बिगड़ गयी. परिजनों ने मंगलवार सुबह राम प्रसाद दास को सदर अस्पताल में भरती कराया. अस्पताल में ऑन ड्यूटी चिकित्सक डॉ अनंत कुमार झा ने रोगी का इलाज शुरू कर दिया है. गौरतलब है कि दो दिन के दौरान केवल सदर प्रखंड क्षेत्र के दो गांव से डायरिया रोगी मिल चुके है. प्रखंड क्षेत्र के मकरकोला गांव के डायरिया पीडि़त मो अजरफ की सोमवार को डायरिया से मौत हो गयी.