ओके::अस्पताल के चिकित्सक पर इलाज में कोताही बरतने का आरोप

-सुंदरपहाड़ी के सबयकुंडी गांव की आदिवासी किशोरी की दाएं पैर की हड्डी टूटी-चिकित्सक ने किया रेफर तस्वीर : 03 अस्पताल के छावनी वार्ड में इलाजरत आदिवासी युवती व उसके माता-पिता नगर प्रतिनिधि, गोड्डा सुंदरपहाड़ी प्रखंड क्षेत्र के बड़ा सिंदरी पंचायत अंतर्गत सबयकुंडी गांव की आदिवासी किशोरी करमेला टुडू आठ दिन पूर्व पेड़ से गिर गयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2015 4:03 PM

-सुंदरपहाड़ी के सबयकुंडी गांव की आदिवासी किशोरी की दाएं पैर की हड्डी टूटी-चिकित्सक ने किया रेफर तस्वीर : 03 अस्पताल के छावनी वार्ड में इलाजरत आदिवासी युवती व उसके माता-पिता नगर प्रतिनिधि, गोड्डा सुंदरपहाड़ी प्रखंड क्षेत्र के बड़ा सिंदरी पंचायत अंतर्गत सबयकुंडी गांव की आदिवासी किशोरी करमेला टुडू आठ दिन पूर्व पेड़ से गिर गयी थी. जिसमें उसके पैर की हड्डी टूट गयी. उसी दिन परिजनों ने उसे सदर अस्पताल में भरती कराया. डॉ डीके चौधरी ने आदिवासी किशोरी का प्राथमिक उपचार कर रेफर कर दिया. किशोरी के परिजनों ने आरोप लगाया है कि अस्पताल में चिकित्सक इलाज में कोताही बरत रहें हैं. इस लिए रेफर कर दिया गया. वहीं किशोरी दर्द से कराह रही है. उसके पिता बाबूराम टुडू ने बताया कि वह बेटी का बाहर ले जाकर इलाज कराने में सक्षम नहीं है. उन्होंने अस्पताल प्रबंधन से बेहतर इलाज की मांग की है……………………………………..” किशोरी की पैर की हड्डी ज्यादा टूट गयी है. इस कारण चिकित्सक ने रेफर किया है. इलाज में कोई कोताही नहीं बरती गयी है. हड्डी रोग विशेषज्ञ से बात कर किशोरी के पैर प्लास्टर कराने की प्रक्रिया होगी. – मुकेश कुमार, मैनेजर सदर अस्पताल.

Next Article

Exit mobile version