ओके::फ्लैग-आप संयोजक ने डीएसपी को सौंपा ज्ञापन
-डीसी के अंगरक्षक द्वारा आप नेता को थप्पड़ मारने का मामला -जनप्रतिनिधियों ने की घटना की निंदा तस्वीर : 04 ज्ञापन सौंपने जाते आप के संयोजक समर्थकों के साथ नगर प्रतिनिधि, गोड्डा डीसी राजेश कुमार शर्मा के अंगरक्षक द्वारा दुर्व्यवहार करने को लेकर सोमवार को संयोजक रंजीत कुमार अपने दर्जनों समर्थकों के साथ सोमवार को […]
-डीसी के अंगरक्षक द्वारा आप नेता को थप्पड़ मारने का मामला -जनप्रतिनिधियों ने की घटना की निंदा तस्वीर : 04 ज्ञापन सौंपने जाते आप के संयोजक समर्थकों के साथ नगर प्रतिनिधि, गोड्डा डीसी राजेश कुमार शर्मा के अंगरक्षक द्वारा दुर्व्यवहार करने को लेकर सोमवार को संयोजक रंजीत कुमार अपने दर्जनों समर्थकों के साथ सोमवार को पुलिस अधीक्षक से मिलने उनके कार्यालय पहुंचे. घंटों इंतजार के बाद जब एसपी कार्यालय नहीं पहुंचे तो आप के संयोजक श्री कुमार ने डीएसपी अजीत कुमार सिंह को ज्ञापन सौंप कर डीसी के अंगरक्षक पर कार्रवाई की मांग की. रंजीत के साथ उनके समर्थक राजदीप सिंह, विजय शंकर साह, राजेश कुमार मंडल, प्रदीप कुमार दास, मानवेल टुडू द्वारा डीएसपी से मामले में कार्रवाई करने की मांग की. मौके पर डीएसपी श्री सिंह ने आप के संयोजक श्री कुमार व उनके समर्थकों को डीसी के अंगरक्षक पर विभागीय कार्रवाई का आश्वासन दिया. डीएसपी श्री सिंह ने आप नेताओं से कहा कि दिये गये आवेदन को पुलिस कप्तान के समक्ष रखा जायेगा. ………………………………….. डीसी के अंगरक्षक ने आप के संयोजक के साथ दुर्व्यवहार किया है. इसका भामस विरोध कर अंगरक्षक पर कार्रवाई करने की मांग एसपी से करती है. – निरंजन सिंह, नेता भामस………………………………………सामाजिक कार्यों से जुड़े लोगों व डीसी के मुलाकातियों से अच्छा व्यवहार होना चाहिए. – राजेश झा, नेता भाजपा. ……………………………………..यह घटना निंदनीय है. ऐसा व्यवहार करने वाले पर कार्रवाई होनी चाहिए. डीसी के अंगरक्षक को निलंबित करने की मांग पुलिस अधीक्षक से करते हैं.- वेणू चौबे, नेत्री जेवीएम.