ओके::आपदा प्रभावित मुआवजे के लिए काट रहे चक्कर
-मंगलवार को डीसी से मिलने पहुंचे थे समाहरणालय-डीसी से नहीं हो सकी मुलाकात-डीसी कार्यालय में आवेदन देकर लौटे ग्रामीणतस्वीर : 04 परेशान लाभुक डीसी के आने का इंतजार करते नगर प्रतिनिधि, गोड्डा पथरगामा प्रखंड क्षेत्र के गंगटाकला पंचायत के आपदा प्रभावित व सिंघेय घाट के प्रभावित ग्रामीण मंगलवार को डीसी से मिलने समाहरणालय पहुंचे. लेकिन […]
-मंगलवार को डीसी से मिलने पहुंचे थे समाहरणालय-डीसी से नहीं हो सकी मुलाकात-डीसी कार्यालय में आवेदन देकर लौटे ग्रामीणतस्वीर : 04 परेशान लाभुक डीसी के आने का इंतजार करते नगर प्रतिनिधि, गोड्डा पथरगामा प्रखंड क्षेत्र के गंगटाकला पंचायत के आपदा प्रभावित व सिंघेय घाट के प्रभावित ग्रामीण मंगलवार को डीसी से मिलने समाहरणालय पहुंचे. लेकिन डीसी से ग्रामीणों की मुलाकात नहीं हो पायी है. इस कारण डीसी कार्यालय में अपना-अपना आवेदन देकर घर लौट गये. लाभुकों ने कहा कि आवेदन में डीसी से सभी आपदा प्रभावित लोगों को अविलंब मुआवजा देने की गुहार लगायी गयी है. कहा कि ग्रामीण पथरगामा अंचल का चक्कर काट कर थक चुके हैं. लेकिन अब तक मुआवजा नहीं मिला है. ग्रामीणों में फुलतोश यादव, श्रवन मिर्धा, कलीमुद्दीन अंसारी, भेरोदयाला मांझी, जयराम यादव, गंगाधर मिर्धा, कामदेव मिर्धा, जिली देवी, उषा देवी, मोसमात फूलो, राधा देवी, ओमशंकर कुमार यादव आदि मौजूद थे.