ओके….. ऑटो पलटने से दो घायल
-दो घायलों को भागलपुर किया रेफरतस्वीर: 12 व 13 घायलों कीप्रतिनिधि, महागामामहगामा थाना क्षेत्र के लोगांय के पास ऑटो पलटने से दो लोग घायल हो गये. जानकारी के अनुसार हनवारा से महगामा पैसेंजर लेकर ऑटो आ रही थी. इसी क्रम में लोगांय हाट के पास चालक ने ऑटो पर से नियंत्रण खो दिया. इस कारण […]
-दो घायलों को भागलपुर किया रेफरतस्वीर: 12 व 13 घायलों कीप्रतिनिधि, महागामामहगामा थाना क्षेत्र के लोगांय के पास ऑटो पलटने से दो लोग घायल हो गये. जानकारी के अनुसार हनवारा से महगामा पैसेंजर लेकर ऑटो आ रही थी. इसी क्रम में लोगांय हाट के पास चालक ने ऑटो पर से नियंत्रण खो दिया. इस कारण ऑटो पलट गयी. ऑटो में कुल आठ लोग सवार थे. जिसमें भांजपुर गांव के रहने वाले मो एजाज का दाया पैर कट गया. जबकि श्रीमदपुर गांव की मोसमात कलावती देवी घायल हो गयी. ऑटो में सवार अन्य लोगों क ो आंशिक चोट आयी है. महगामा रेफरल अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी डॉ तरुण मिश्रा ने गंभीर रूप से दोनों घायल को प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया है.——————————-” ऑटो जब्त कर लिया गया है. चालक फरार है. मामले की छानबीन की जा रही है.”-संजय जनक मूर्ति, थाना प्रभारी, महगामा.