्रओके::सिंघैयडीह घाट के ग्रामीणों ने डीसी से मिल कर मुआवजे की गुहार लगायी
-अब तक सैकड़ों प्रभावित परिवारों को नहीं मिला है मुआवजा-प्रखंड से कोई कर्मचारी भी नुकसान का आकलन करने नहीं पहुंचा-डीसी ने प्रभावित लोगों को मुआवजा का दिया आश्वासन तसवीर:01 समाहरणालय परिसर मे बैठे गांव के लोगप्रतिनिधि, गोड्डा पथरगामा प्रखंड के सिंघैयडीह घाट के सैकड़ों आपदा प्रभावित परिवारों ने उपायुक्त से मुआवजे की गुहार लगायी है. […]
-अब तक सैकड़ों प्रभावित परिवारों को नहीं मिला है मुआवजा-प्रखंड से कोई कर्मचारी भी नुकसान का आकलन करने नहीं पहुंचा-डीसी ने प्रभावित लोगों को मुआवजा का दिया आश्वासन तसवीर:01 समाहरणालय परिसर मे बैठे गांव के लोगप्रतिनिधि, गोड्डा पथरगामा प्रखंड के सिंघैयडीह घाट के सैकड़ों आपदा प्रभावित परिवारों ने उपायुक्त से मुआवजे की गुहार लगायी है. अब तक प्रभावित लोगों को किसी प्रकार का मुआवजा नहीं मिला है. लाभुकों ने बताया कि अब तक प्रखंड कर्मचारी नुकसान हुए फसलों एवं मकानों का आकलन करने भी नहीं पहुंचे. इस कारण प्रभावित परिवारों को अब तक किसी प्रकार का लाभ नहीं मिला है. लाभुकों ने बताया कि इसके पहले भी मुआवजे की गुहार लगायी गयी थी. लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. परिजनों ने उपायुक्त से मुआवजे की गुहार लगायी है. पीडि़त परिवारों से मिलने के बाद उपायुक्त ने जांच के बाद मुआवजा देने का आश्वासन दिया है. बताया कि अंचल कर्मचारी भेज कर जांच कराया जायेगा, उसके बाद मुआवजा दिया जायेगा.