ओके…. 108 कन्याओं ने निकाली कलश शोभा यात्रा

तस्वीर: 16 शोभा यात्रा में शामिल कन्याएं.नगर प्रतिनिधि,गोड्डासंुदरपहाड़ी प्रखंड क्षेत्र के धमनी बाजार में धूमधाम से भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी. महावीर के प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर धमनी बाजार में तीन दिवसीय हरिनाम अखंड संकीर्तन के आयोजन को लेकर निकाली गयी कलश शोभा यात्रा में 108 कन्याओं ने भाग लिया. धमनी बाजार का भ्रमण कर शिव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2015 8:05 PM

तस्वीर: 16 शोभा यात्रा में शामिल कन्याएं.नगर प्रतिनिधि,गोड्डासंुदरपहाड़ी प्रखंड क्षेत्र के धमनी बाजार में धूमधाम से भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी. महावीर के प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर धमनी बाजार में तीन दिवसीय हरिनाम अखंड संकीर्तन के आयोजन को लेकर निकाली गयी कलश शोभा यात्रा में 108 कन्याओं ने भाग लिया. धमनी बाजार का भ्रमण कर शिव मंदिर की परिक्रमा कर कलश शोभा यात्रा क्षेत्र के प्रसिद्ध गुमानी नदी में मंत्रोच्चार के बीच कलश भराई किया गया. पुन: शोभा यात्रा हरिनाम संकीर्तन स्थल पर जयकारों के बीच पहंुचा. जाहां पंडित शिबू चक्रवर्ती व संदीप चक्रवर्ती द्वारा विधि विधान के साथ मंत्रोच्चार के बीच कलश स्थापित किया गया. कलश स्थापना के साथ ही हरिनाम संकीर्तन प्रारंभ हो गया. संकीर्तन में हरे राम, हरे कृ ष्ण हरे रहे से क्षेत्र गंुजायमान हो रहा है. इस दौरान गोकुल मंडल, प्रदीप ठाकुर, लखीनंद्र ठाकुर, शशि मंडल, मनोज मंडल, प्रेम सागर राम, केदार राम आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version