19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके::बच्चों के उत्साह को देखते हुए पुस्तक मेला समापन की तिथि बढ़ी

-गायत्री परिवार की ओर से पुस्तक मेला का आयोजन-22 मई तक चलेगा मेलातसवीर-17 में स्कूली बच्चे किताब देखते, 18 में स्मृति कुमारी किताब के साथ जानकारी देती, 19 में उर्दू साहित्य की किताबें संवाददाता, गोड्डाबच्चों के उत्साह को देखते हुए स्थानीय महिला कॉलेज के इंडोर स्टेडियम में गायत्री परिवार की ओर से आयोजित पुस्तक मेला […]

-गायत्री परिवार की ओर से पुस्तक मेला का आयोजन-22 मई तक चलेगा मेलातसवीर-17 में स्कूली बच्चे किताब देखते, 18 में स्मृति कुमारी किताब के साथ जानकारी देती, 19 में उर्दू साहित्य की किताबें संवाददाता, गोड्डाबच्चों के उत्साह को देखते हुए स्थानीय महिला कॉलेज के इंडोर स्टेडियम में गायत्री परिवार की ओर से आयोजित पुस्तक मेला की तिथि को दो दिन और बढ़ा दिया गया है. अब 22 मई तक पुस्तक मेला का आयोजन किया जायेगा. पुस्तक मेले के सातवें दिन स्थानीय बिरसा मंुडा स्कूल तथा भारत भारती स्कूल के बच्चों ने पुस्तक मेले में ज्ञान वर्धक पुस्तकों की खरीदारी की. भारत भारती स्कूल की 10 वीं की छात्रा स्मृति कुमारी, लक्ष्मी कुमारी तथा निधि आनंद ने पुस्तक खरीदने के बाद कहा कि सभी पुस्तकों में संस्कृति व समाज निर्माण की जानकारी है. स्मृति कुमारी ने अपने टिफिन के पैसे बचा कर किताबें खरीदी है. जिनमें बाल निर्माण की कहानी, किस तरह से स्वास्थ्य ठीक रखे तथा नारी की अद्भुत शक्ति शामिल है. वेद के साथ उर्दू साहित्य की पुस्तकों का समागम पुस्तक मेले में जहां एक तरफ सामवेद,अर्थववेद तथा अर्थववेद के सभी खंड, उपनिषद के साथ औषधीय विज्ञान, आयुर्वेद व स्वास्थ्य से जुड़ी पुस्तकें , योग की पुस्तक ों के साथ उर्दू साहित्य की पांच हजार पुस्तकें मेले में है. कुल 20 हजार पुस्तकों का समागम मेले में लोगों के लिए उपलब्ध है. मेला आयोजकों में स्थानीय गायत्री परिवार के सदस्य शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें