ओके… पंचायत समिति की बैठक में खराब चापानलों को दुरुस्त करने का निर्देश

तस्वीर: 02 बैठक में प्रमुख अजय भगत व अन्य, 03 उपस्थित पंससपथरगामाराजीव सभा कक्ष में पंचायत समिति की बैठक गुरुवार को प्रमुख अजय भगत की अध्यक्षता में हुई. श्री भगत ने भीषण गरमी को देखते हुए प्रखंड क्षेत्र के खराब पड़े चापानलों को दुरुस्त किये जाने का निर्देश पीएचइडी विभाग के पदाधिकारियों को दिया गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2015 8:05 PM

तस्वीर: 02 बैठक में प्रमुख अजय भगत व अन्य, 03 उपस्थित पंससपथरगामाराजीव सभा कक्ष में पंचायत समिति की बैठक गुरुवार को प्रमुख अजय भगत की अध्यक्षता में हुई. श्री भगत ने भीषण गरमी को देखते हुए प्रखंड क्षेत्र के खराब पड़े चापानलों को दुरुस्त किये जाने का निर्देश पीएचइडी विभाग के पदाधिकारियों को दिया गया. प्रमुख श्री भगत ने कहा कि दर्जनों चापानल खराब पड़े हुए है. विभाग चापानल ठीक कराने को लेकर उदासीन बना हुआ है. उन्होंने कहा कि विभाग जल्द से जल्द चापानल मरम्मत कराने की दिशा में कार्य करे. बैठक के दौरान जेएसएस राजेंद्र यादव ने आर्थिक जनगणना का फॉर्म बीएलओ को उपलब्ध कराये जाने की बात कही. बैठक के दौरान कन्यादान योजना के संबंध में भी चर्चा हुई. महिला पर्यवेक्षिका रम्भा कुमारी ने कहा कि कन्यादान योजना की स्वीकृति जिला से मिल गयी है. जल्द ही सूची कार्यालय में चिपका दी जायेगी. बैठक में पूर्व में किये गये बैठक की समीक्षा भी हुई. इस दौरान उप प्रमुख अनिल यादव, पंसस गुनेश्वर दास, अनिरुद्ध कापरी, पूनम, निरंजन महतो, भागवत महतो, रीना रानी वर्द्धन आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version