गोड्डा : पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के कमराबांध मोड़ के पास पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. उसके पास से एक कट्टा व दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. तीनों आपराधिक गतिविधि को अंजाम देने की फिराक में थे.
प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी पुलिस उपाधीक्षक मनोरंजन प्रसाद ने दी. श्री प्रसाद ने बताया कि शुक्रवार की देर रात थाना प्रभारी जेएस मुंडा व एएसआइ विमल सिंह को सूचना मिली कि आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधी पिंडारी की ओर जा रहे हैं.
पुलिस ने जब मोटरसाइकिल सवार का पीछा किया, तो वे पुलिस की गाड़ी को देख कर तेजी से भागने लगे. कुछ दूर जाने के बाद उन्होंने मोटरसाइकिल छोड़ दी. पुलिस ने उनका पीछा कर धरना दबोचा.
कौन हैं आरोपित
पुलिस के हत्थे चढ़ा बलाथर गांव निवासी मनोज मुमरू पहले से ही कई कांड में वांछित है तथा फरार था. मनोज का रिश्तेदार मरकुस मरांडी भी पकड़ा गया है. वह पिंडारी का ही रहनेवाला है. तीसरा हफाजुद्दीन अंसारी मुर्गाबनी का रहनेवाला बताया जाता है.
उसका नाम भी अपराध की मंशा बनाने की योजना में शामिल है. श्री प्रसाद ने कहा कि पोड़ैयाहाट मार्ग में लूट की मंशा से देर रात तीनों बाइक पर सवार होकर जा रहे थे. पुलिस सूचना मिलने पर उन्हें गिरफ्तार किया गया. प्रेसवार्ता में नगर थाना प्रभारी अजय तिवारी भी मौजुद थे.