बिना अनुमति के अस्पताल के पार्क को तोड़ा

गोड्डा : ब्लड बैंक के लिये भवन बनाने के लिये गोड्डा सदर अस्पताल के सामने 1955 से बने पार्क को बुधवार की रात ठेकेदार ने जेसीबी चलाकर तोड़ा दिया. इसकी सूचना मिलते ही शुक्रवार को स्थानीय विधायक रघुनंदन मंडल सदर अस्पताल पहुंचे और कार्य को रोक दिया. श्री मंडल ने इस मामले की जानकारी सीएस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2015 8:41 AM
गोड्डा : ब्लड बैंक के लिये भवन बनाने के लिये गोड्डा सदर अस्पताल के सामने 1955 से बने पार्क को बुधवार की रात ठेकेदार ने जेसीबी चलाकर तोड़ा दिया. इसकी सूचना मिलते ही शुक्रवार को स्थानीय विधायक रघुनंदन मंडल सदर अस्पताल पहुंचे और कार्य को रोक दिया.
श्री मंडल ने इस मामले की जानकारी सीएस डॉ सीके शाही से ली. श्री शाही ने कहा कि ब्लड बैंक के लिये जमीन उपलब्ध करायी गयी थी, लेकिन पार्क को तोड़ने की बात नहीं कही गयी थी. रात के वक्त बिना अनुमति के संवेदक ने पार्क को तोड़ दिया.
तलाश की जमीन
श्री मंडल ने अस्पताल परिसर में ही सिविल सर्जन के पूर्व कार्यालय के स्थान पर ही ब्लड बैंक बनाने का निर्देश दिया. साथ ही जमीन की मापी करायी. साथ ही पार्क को बेहतर बनाने का निर्देश दिया. ताकि अस्पताल की सुंदरता पर किसी भी तरह की आंच नहीं आये.
इस अवसर पर भाजपा नेता राजेश झा , महासचिव रामारमन झा उर्फ मुनचुन, डॉ पीके सिन्हा आदि थे.

Next Article

Exit mobile version