ओके::एनआइसीयू का उदघाटन 25 मई क ो
गोड्डा. स्थानीय गोड्डा हॉस्पिटल प्राइवेट लिमिटेड में पहली बार बच्चों के एनआइसीयू का उदघाटन डीसी राजेश कुमार शर्मा तथा सीएस डॉ सीके शाही द्वारा 25 मई को किया जायेगा. इसकी जानकारी हॉस्पिटल संचालक डॉ नुरूद्दीन शेख ने बताया कि जिले में पहली बार बच्चों के लिए आइसीयू की व्यवस्था की जा रही है. 10 बेड […]
गोड्डा. स्थानीय गोड्डा हॉस्पिटल प्राइवेट लिमिटेड में पहली बार बच्चों के एनआइसीयू का उदघाटन डीसी राजेश कुमार शर्मा तथा सीएस डॉ सीके शाही द्वारा 25 मई को किया जायेगा. इसकी जानकारी हॉस्पिटल संचालक डॉ नुरूद्दीन शेख ने बताया कि जिले में पहली बार बच्चों के लिए आइसीयू की व्यवस्था की जा रही है. 10 बेड वाले बेहतर मशीन के साथ बच्चों को आवश्यक सुविधा देकर स्वास्थ्य लाभ पहंुचाया जायेगा. ——————————-वंश होंडा का एक्सक्लूसिव शो रूम का उद्घाटन 28 कोगोड्डा. स्थानीय नहर चौक स्थित होंडा मोटर्स का प्रतिष्ठित शॉ रूम का उद्घाटन 28 मई को किया जाना है. यह जानकारी होंडा डीलर दीपक कुमार अग्रवाल ने दी. बताया कि पहली खरीदारी के पहले 101 ग्राहकों को आकर्षक गिफ्ट दिया जायेगा.