ओके::माला पहना कर वाहन चालकों को हेलमेट पहनने की अपील
फ्लैग-गोड्डा पुलिस की गांधीगिरी-कारगिल चौक पर चलाया गया अभियान-सड़क सुरक्षा अभियान के तहत वाहन चालकों को दी गयी नसीहततसवीर:03 में डीएसपी माला पहना कर चालकों को हेलमेट पहनने की अपील करते, 04 में वाहनों को रोकती पुलिस प्रतिनिधि, गोड्डा गोड्डा पुलिस ने परंपरागत तरीके से अलग गांधीगिरी का रास्ता अपनाते हुए दोपहिया वाहन चालकों को […]
फ्लैग-गोड्डा पुलिस की गांधीगिरी-कारगिल चौक पर चलाया गया अभियान-सड़क सुरक्षा अभियान के तहत वाहन चालकों को दी गयी नसीहततसवीर:03 में डीएसपी माला पहना कर चालकों को हेलमेट पहनने की अपील करते, 04 में वाहनों को रोकती पुलिस प्रतिनिधि, गोड्डा गोड्डा पुलिस ने परंपरागत तरीके से अलग गांधीगिरी का रास्ता अपनाते हुए दोपहिया वाहन चालकों को प्रेम पूर्वक यातायात नियमों का पालन करने का संदेश दिया. सड़क सुरक्षा अभियान के तहत पुलिस ने यह अभियान चलाया. हालांकि थोड़ी देर तक तो पुलिस को देख कर दोपहिया वाहन चालकों के हाथ-पैर फूलने लगे थे. लेकिन पुलिस ने नरमी बरतते हुए कारगिल चौक पर वाहन चालकों को रोक कर यातायात नियमों का पालन करने की नसीहत दी. इस अभियान में एसडीपीओ राजेश कुमार, डीएसपी जीतवाहन उरांव, इंस्पेक्टर अरुण कुमार राय, प्रभारी थानेदार मनोहर करमाली तथा महिला पुलिस जमादार सूर्यमणि सोय मुख्य रूप से मौजूद थे. पहनाया गया फूलों का माला पुलिस ने सभी वाहन चालकों को रोक -रोक कर कतार में खड़ा कर फूलों का माला पहना कर हेलमेट पहन कर चलने की अपील की. एसडीपीओ श्री कुमार ने बताया कि वाहन चालकों को गांधीगिरी के माध्यम से समझाने का प्रयास किया गया है कि वे बगैर हेलमेट के न चलें. अन्यथा कभी भी दुर्घटना के शिकार हो सकते हैं. साफ तौर पर वाहन चालकों को यह निर्देश दिया गया कि अगली बार वाहन चालकों से जुर्माना भी वसूल किया जायेगा.