ओके::ट्राइसाइकिल व व्हील चेयर का वितरण
तस्वीर: 06 वितरण करते प्रमुखपथरगामा. शनिवार को बाल विकास परियोजना कार्यालय में प्रमुख अजय भगत द्वारा नि:शक्तों के बीच ट्राइसाइकिल व व्हील चेयर का वितरण किया गया. प्रखंड प्रमुख श्री भगत व सीडीपीओ सुमन सिंह द्वारा तीन ट्राइसाइकिल व एक व्हील चेयर का वितरण किया गया है. लाभुकों में कोहवारा गांव के नवीन चंद्र हेंब्रम, […]
तस्वीर: 06 वितरण करते प्रमुखपथरगामा. शनिवार को बाल विकास परियोजना कार्यालय में प्रमुख अजय भगत द्वारा नि:शक्तों के बीच ट्राइसाइकिल व व्हील चेयर का वितरण किया गया. प्रखंड प्रमुख श्री भगत व सीडीपीओ सुमन सिंह द्वारा तीन ट्राइसाइकिल व एक व्हील चेयर का वितरण किया गया है. लाभुकों में कोहवारा गांव के नवीन चंद्र हेंब्रम, चेनपुर गांव के बदरी भगत, चिलकारा गांव की लालुन खातून तथा पिपरा गांव की सत्या कुमारी को व्हील चेयर दिया गया.