ओके ::: गोरखपुर गांव के पास कोयला वाहक वाहनों का परिचालन किया ठप

सात घंटे परिचालन ठप : प्रतिनिधि, बोआरीजोरइसीएल के प्राइवेट कंपनी बीएलए व सीआइसी में कार्य करने वाले सुरक्षा गार्ड को कंपनी ने निकाल दिया. इसके विरोध में सुरक्षा गार्ड व ग्रामीणों ने राजमहल परियोजना क्षेत्र के गोरखपुर गांव के पास कोयला वाहक वाहनों का परिचालन शनिवार को ठप कर दिया.कोयला वाहनों की ढुलाई ठप कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2015 10:05 PM

सात घंटे परिचालन ठप : प्रतिनिधि, बोआरीजोरइसीएल के प्राइवेट कंपनी बीएलए व सीआइसी में कार्य करने वाले सुरक्षा गार्ड को कंपनी ने निकाल दिया. इसके विरोध में सुरक्षा गार्ड व ग्रामीणों ने राजमहल परियोजना क्षेत्र के गोरखपुर गांव के पास कोयला वाहक वाहनों का परिचालन शनिवार को ठप कर दिया.कोयला वाहनों की ढुलाई ठप कर कंपनी व इसीएल के पदाधिकारी को कुंभकर्णी निद्रा से जगाने का काम किया. कंपनी के सुरक्षा गार्ड द्वारा कोयला वाहक वाहनों के परिचालन को सात घंटे तक ठप रखा गया. ललमटिया से पीरपैंती मार्ग जाने वाली हर कोयला वाहनों क ो रोक दिया गया. सूचना पा कर इसीएल के पदाधिकारी एस वेंकटेश व कंपनी के पदाधिकारी अनिल दीक्षित ने सुरक्षा गार्डों से वार्ता कर आश्वासन दिया. आश्वासन मिलने पर मजदूरों ने कोयला वाहक वाहनों का परिचालन शुरू कर दिया.——————————तीन वर्ष पूर्व ललमटिया से लीलातरी के बीच 50 सुरक्षा गार्ड को कंपनी द्वारा रखा गया था. जिन्हें हटा दिया गया. इस के विरोध में कोयला वाहनों को सुरक्षा गार्ड ने रोका था. 28 मई को एक्सपर्ट मंे वार्ता कर सुरक्षा गार्ड की समस्या का निदान होगा.-एस वेंकटेश, पर्सनल प्रबंधक, इसीएल.—————————-तसवीर : 08 व 09सुरक्षा गार्ड से वार्ता करते कंपनी व इसीएल के पदाधिकारी.

Next Article

Exit mobile version