ओके ::: ग्राहक कर्ज लेते हैं तो चुकायें जरूर
नीलामी की नौबत नहीं आने दें : मुख्य प्रबंधकसंवाददाता, गोड्डा स्टेट बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय के एनपीए मुख्य प्रबंधक कौशलेंद्र किशोर ने बताया कि स्टेट बैंक अपने ग्राहक को कर्ज देने के बाद चाहता है कि समय पर उसकी वसूली हो जाये, लेकिन कुछ लोग कर्ज की राशि को समय पर चुकता नहीं करते हैं. […]
नीलामी की नौबत नहीं आने दें : मुख्य प्रबंधकसंवाददाता, गोड्डा स्टेट बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय के एनपीए मुख्य प्रबंधक कौशलेंद्र किशोर ने बताया कि स्टेट बैंक अपने ग्राहक को कर्ज देने के बाद चाहता है कि समय पर उसकी वसूली हो जाये, लेकिन कुछ लोग कर्ज की राशि को समय पर चुकता नहीं करते हैं. यह धीरे-धीरे ग्राहक सहित बैंक की भी परेशानी का कारण बन जाता है. श्री किशोर ने कहा कि 25 मई को क्षेत्रीय कार्यालय परिसर में बैंक की ओर से 1 ट्रैक्टर की नीलामी की जायेगी. इनके ऑनर ने कर्ज लेने के बाद चुकता नहीं किया है. श्री किशोर ने बताया कि 26 से 30 मई तक आयोजित लोक अदालत में बैंक की ओर से ग्राहकों के साथ कर संबंधी मामले का सुलह समझौता कर वादों का निबटारा किया जायेगा. ग्राहक अपनी ओर से अदालत में आकर मामले का निबटारा करें.