ओके::जेपी आंदोलनकारियों ने रघुवर सरकार को चेताया
फ्लैग-जेपी आंदोलनकारियों ने रघुवर सरकार को चेताया–लोकतंत्र सेनानी संघ के बैनर तले हुई बैठक–रघुवर सरकार पर आंदोलनकारियों को ठगने का आरोप लगायातसवीर: 23 बैठक के दौरान जुटे आंदोलनकारीप्रतिनिधि, गोड्डा लोकतंत्र सेनानी संघ के जिलाध्यक्ष आदित्य कुमार चौबे की अध्यक्षता में शनिवार को प्लस टू उच्च विद्यालय में बैठक की गयी. इस दौरान जेपी आंदोलनकारियों ने […]
फ्लैग-जेपी आंदोलनकारियों ने रघुवर सरकार को चेताया–लोकतंत्र सेनानी संघ के बैनर तले हुई बैठक–रघुवर सरकार पर आंदोलनकारियों को ठगने का आरोप लगायातसवीर: 23 बैठक के दौरान जुटे आंदोलनकारीप्रतिनिधि, गोड्डा लोकतंत्र सेनानी संघ के जिलाध्यक्ष आदित्य कुमार चौबे की अध्यक्षता में शनिवार को प्लस टू उच्च विद्यालय में बैठक की गयी. इस दौरान जेपी आंदोलनकारियों ने मुख्यमंत्री पर जेपी आंदोलनकारियों को ठगने का आरोप लगाया. आंदोलनकारियों ने कहा कि रघुवर सरकार ने आंदोलनकारियों को सम्मानित करने का आश्वासन दिया था. राजमहल विधायक अनंत ओझा ने भी जेपी आंदोलनकारियों की मांगों को प्रमुखता से उठाया था. लेकिन आज तक कैबिनेट में आंदोलनकारियों की मांगों को नहीं उठाया गया.अध्यक्ष श्री चौबे ने कहा कि इस मोरचा का गठन न केवल सम्मान दिलाने के लिए किया गया है बल्कि भ्रष्टाचार मुक्त समाज के निर्माण के लिए भी किया गया है.अध्यक्ष श्री चौबे ने बताया कि अंादोलन के दौरान डीआइआर व मीसा आदि कानूनों में बंदियों की एक स्मारिका का प्रकाशन होगा. स्मारिका में शामिल स्वतंत्रता सेनानियों का नाम सूची में डाला गया हेै. आंदोलनकारियों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि यदि रघुवर सरकार मांगों पर ध्यान नहीं देती है तो लोकतंत्र सेनानी संघ आंदोलन के लिए बाध्य होंगे. इस दौरान अधिवक्ता भानुप्रताप दुबे, देवेंद्र पांडेय, गुलाब भगत, जहीर अहमद, रामदेव सिंह, प्रो श्यामा कांत झा, माधव चंद्र चौधरी, ललन सिंह, सच्चिदांनद मंडल, उदय सिंह, रामानंद साह, अधिक लाल यादव, सुबोध झा, जगदीश गाडि़या, रतन कुमार आदि मुख्य रूप से मौजूद थे.