ओके::सुजानकित्ता के ग्रामीण पीसीसी सड़क को तरसे

-ग्रामीणों को आवागमन में हो रही परेशानीप्रतिनिधि, ठाकुरगंगटीचांदा पंचायत के सुजानकित्ता गांव के ग्रामीणों को सड़क तक नसीब नहीं है. आज भी ग्रामीणों को कच्ची सड़क पर ही आवागमन करना पड़ रहा है. पंचायत मुख्यालय से गांव की दूरी महज दो किलोमीटर है. गांव तक पहंुचने के लिए आज तक पीसीसी सड़क तक नहीं बन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2015 6:06 PM

-ग्रामीणों को आवागमन में हो रही परेशानीप्रतिनिधि, ठाकुरगंगटीचांदा पंचायत के सुजानकित्ता गांव के ग्रामीणों को सड़क तक नसीब नहीं है. आज भी ग्रामीणों को कच्ची सड़क पर ही आवागमन करना पड़ रहा है. पंचायत मुख्यालय से गांव की दूरी महज दो किलोमीटर है. गांव तक पहंुचने के लिए आज तक पीसीसी सड़क तक नहीं बन पायी. जबकि सरकार की ओर से पंचायत स्तर पर पीसीसी सड़क के निर्माण के लिए राशि उपलब्ध करायी जा चुकी है. लेकिन सुजानकित्ता में पंचायत फंड का सदुपयोग नहीं हुआ. ग्रामीण सुजीत यादव, रामकिशोर यादव, घनश्याम यादव, उचित यादव, शिवशंकर यादव आदि ने बताया कि गांव में 200 घर के सैकड़ों ग्रामीणों को प्रतिदिन सड़क की समस्या से जूझना पड़ता है. गांव की सड़क जर्जर होने के कारण स्कूली बच्चे गिर कर चोटिल हो जाते हैं. ग्रामीणों ने बीडीओ व पंचायत प्रतिनिधियों से सड़क निर्माण कराने की मांग की है. क्या कहती हैं मुखियासड़क के निर्माण के लिए जिले को सूची उपलब्ध करायी गयी है. फंड के अभाव व मुखिया को पूर्णत: अधिकार नहीं मिल पाने के कारण सड़क नहीं बन पायी है. बड़े जनप्रतिनिधि भी सड़क निर्माण के मामले में उदासीन हैं.कंचन देवी, मुखिया

Next Article

Exit mobile version