कार्डधारियों का नहीं खुला खाता

गोड्डा : सदर प्रखंड के नेपुरा पंचायत में प्रदर्शन करने के चार माह बाद भी मनरेगा जॉब कार्डधारियों का खाता नहीं खोला गया है. इस कारण जॉब कार्डधारी को पंचायत स्तर पर संचालित योजना में रोजगार नहीं मिल पा रहा है. जून में किया था प्रदर्शन नेपुरा, मोलनाकिता, परासी व ककना गांव के ग्रामीणों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 17, 2013 5:40 AM

गोड्डा : सदर प्रखंड के नेपुरा पंचायत में प्रदर्शन करने के चार माह बाद भी मनरेगा जॉब कार्डधारियों का खाता नहीं खोला गया है. इस कारण जॉब कार्डधारी को पंचायत स्तर पर संचालित योजना में रोजगार नहीं मिल पा रहा है.

जून में किया था प्रदर्शन

नेपुरा, मोलनाकिता, परासी ककना गांव के ग्रामीणों ने खाता खोलने को लेकर जून माह में प्रखंड कार्यालय में प्रदर्शन किया था. इस दौरान पदाधिकारी ने खाता खेलने का आश्वासन दिया था. इसके बाद चार माह बीत गया, लेकिन इस दिशा में किसी प्रकार की पहल नहीं की है.

इस कारण पंचायत के 100 मजदूर परेशान हैं. मजदूर प्रभु राउत, सुंदर राउत, प्रकाश राउत, मनोज राउत, पप्पू राउत, पंकज राउत आदि ने बताया कि वे काम से वंचित है. उन्हें मनरेगा काम से वंचित रखा गया है. इसलिये कि उनके पास खाता नहीं है.

दिया है आश्वासन

सैकड़ों मजदूर खाता से वंचित हैं. इस मामले को लेकर प्रखंड कार्यालय को अवगत कराया गया है. बीडीओ वैभव विनय सिंह ने खाता खुलवाने का आश्वासन दिया है.

हीरालाल पासवान, मुखिया, नेपुरा

खाते में हैं त्रुटियां

दो माह से मजदूरों को घुमाया जा रहा है. खाता नहीं खुलने से पंचायत में मजदूर होते भी मजदूर नहीं हैं. वहीं दूसरी ओर खाते में भी कई त्रुटियां है. जिससे मजदूरों को परेशानी हो रही है. जिन मजदूरों का खाता खुला है उन लोगों का खाता संख्या बैंक ने गलत दर्शाया है. प्रशासन की ओर से पहल किये जाने की जरूरत है.

अवधेश सिंह, उप मुखिया, नेपूरा

Next Article

Exit mobile version