ओके::गोड्डा में लू लगने से एक की मौत
प्रतिनिधि, गोड्डा गोड्डा में लू लगने से 55 वर्षीय रमेश मंडल की मौत हो गयी. मृतक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के साबैजोड़ा गांव का रहने वाला था. रमेश कोयला बेच कर वापस अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लोबंधा के समीप डोकाबांध पार करने के दौरान उसकी मौत हो गयी. दूसरे […]
प्रतिनिधि, गोड्डा गोड्डा में लू लगने से 55 वर्षीय रमेश मंडल की मौत हो गयी. मृतक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के साबैजोड़ा गांव का रहने वाला था. रमेश कोयला बेच कर वापस अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लोबंधा के समीप डोकाबांध पार करने के दौरान उसकी मौत हो गयी. दूसरे कोयला मजदूरों ने साबेजोड़ा पहुंच कर परिजनों को इसकी सूचना दी. मृतक पूरे परिवार में अकेला कमाऊ व्यक्ति था. कोयला मजदूरी कर पूरे परिवार का भरण-पोषण करता था. मौत की खबर सुन कर परिजनों का बुरा हाल है.