ओके…. सीपीआइएम ने मेहरमा चौक पर प्रधानमंत्री का फूंका पुतला
तस्वीर: 15 पुतला जलाते सीपीआइएम नेताप्रतिनिधि, मेहरमामंगलवार को मेहरमा के सिदो कान्हू चौक पर सीपीआइएम नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका. राज्य कमेटी सदस्य अशोक साह के नेतृत्व में नेताओं ने मोदी का पुतला फूंका व जमकर नोरबाजी की. श्री साह ने बताया कि एक साल पूरा होने के बाद भी मोदी द्वारा […]
तस्वीर: 15 पुतला जलाते सीपीआइएम नेताप्रतिनिधि, मेहरमामंगलवार को मेहरमा के सिदो कान्हू चौक पर सीपीआइएम नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका. राज्य कमेटी सदस्य अशोक साह के नेतृत्व में नेताओं ने मोदी का पुतला फूंका व जमकर नोरबाजी की. श्री साह ने बताया कि एक साल पूरा होने के बाद भी मोदी द्वारा देश की जनता के साथ कि ये गये वादों को पूरा नहीं किया गया है. किसान विरोधी इस सरकार से देश का भला नहीं हो सकता है. ये पूंजीपतियों की सरकार है. इस दौरान सीपीआइएम नेता रघुवीर मंडल, सुबोध कर्ण, हदीशा खातून, मो रकीबुल, राजीव कुमार, राजेश कुमार आदि उपस्थित थे.